92 लोगो की जान जाने पर जागा प्रशासन

राजधानी में अभियान के तहत 1700 लीटर
अवैध शराब के साथ 38 आरोपित गिरफ्तार


लखनऊ, उ.प्र. और यू. के.  में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा  है। सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से कुल मरने वालों की संख्या 92 हो गई है। सहारनपुर के 64, रुड़की में 20 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सहारनपुर के 18 लोगों की मृत्यु रोगियों को ठीक करते हुए मेरठ में हुई है।



उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक जहरीली शराब से मरने वाले ज्यादातर वे लोग हैं जो उत्तराखंड में एक तेरहवीं संस्कार में शरीक होने गए थे और इन लोगों ने वहीं शराब का सेवन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद आबकारी व पुलिस विभाग हरकत में आया है। दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने छापेमारी शुरू कर लखनऊ के मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम, निगोहां, मलिहाबाद, माल, आशियाना और बंथरा के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर 1700 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।


वहीं इस संबंध में 33 अभियोग पंजीकृत कर कुल 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि अवैध शराब के बनाने एवं बेचने पर रोक लगा दी है इसके लिए क्यूआरटी का गठन कर एक्शन लिया जा रहा है। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काकोरी थाना अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के पास से एक टोयोटो करोला सेडान सफेद रंग की कार डीएल-2एफएफ-7000 जिस पर सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 278 अदद बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है। इसके अलावा शराब की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान में 01.07.2018 से लेकर 31.01.2019 तक जनपद लखनऊ में कुल 38015 लीटर अवैध शराब बरामद हुई तथा कुल 32 शराब भट्टी निष्क्रिय की गयी और कुल 339 अभियोग पंजीकृत हुए जिसमें कुल 395 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। 


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close