दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा सेक्शन का निरीक्षण

नई दिल्ली, फरवरी को मेट्रो रेल सेफ्टी के कमिश्नर एस के पाठक दिल्ली मेट्रो रेड लाइन के दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। 9.41 किलोमीटर के दायरे में फैले इस एलिवेटेड सेक्शन में 8 स्टेशन आते हैं। इनमें शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडो रिवर स्टेशन और न्य बस अड्डा मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। ये सेक्शन 05 किलोमीटर के दायरे में फैले रेड लाइन के रिठाला से दिलशाद गार्डन लाइन का ही एक्सटेंशन है।



बता दें दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में 21 स्टेशन आते हैं। दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा सेक्शन के शुरुआत के बाद दिल्ली मेटो 244 मेट्रो स्टेशन के साथ 336.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा। बता दें इस लाइन के लिएजमीन पर सिर्फ सड़क का दो मीटर का हिस्सा ही मेट्रो के लिए लिया गया है। इस सेक्शन के शुरू होने से इससे यात्रा करने वालों का 50 से 75 फीसदी वक्त बचेगा। मंत्रालय की ओर से वित्त मंत्रालय को जो जानकारी भेजी गई है, उसके मुताबिक इस लाइन के चाल होने से रोजान एक लाख 39 हजार पैसेंजर सफर करेंगे और चार साल बाद यह आंकड़ा दो लाख तक पहुंच जाएगा।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close