द्वारका से नोएडा जा रही थी मेट्रो,
अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन जाते वक्त्त उठा धुआं
विस, नई दिल्ली : द्वारका से नोएडा जा रही एक मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे यात्री बुधवार दोपहर उस वक्त दहशत में आ गए, जब यमुना बैंक से अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की तरफ जाते वक्त ट्रेन के आखिरी कोच में अचानक धुआं उठने लगा। यह देखकर लोगों की जान मुश्किल में आ गई और उन्होंने शोर मचाते हुए इमरजेंसी बटन दबाया।
धुएं की सूचना मिलते ही ऑपरेटर ने अक्षरधाम स्टेशन पर ट्रेन रोक दी और उसके दरवाजे खोल दिए, जिसके बाद सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची। मेट्रो प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई चने की है जब नोएडा जा रही ट्रेन के आखिरी कोच में अचानक धुआं उठने लगा।
बाद में जब मेंटिनेंस स्टाफ ने जांच की, तो धुआं निकलने की ऐसी कोई बाहरी वजह नजर नहीं आई, जिसे देखकर यह पता चल पाता कि आग किस वजह से लगी है। हालांकि मेट्रो स्टाफ ने यही आशंका जताई कि किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से ऐसा हुआ होगा। बाद में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस ट्रेन को पूरी तरह खाली करवाने के बाद आगे की जांच के लिए उसे अक्षरधाम से ही वापस यमुना बैंक मेट्रो डिपो में भेज दिया गया।
अब मेट्रो के इंजीनियर डिपो में बारीकी से जांच करके आग के कारणों का पता लगाएंगे। इस घटना की वजह से करीब 20-25 मिनट तक मेट्रो की ब्लूलाइन पर द्वारका से नोएडा जाने वाले यात्रियों को ट्रेन सर्विस डिले होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार मेट्रो के कोच में अचानक धुआं भरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते अब लोग मेट्रो के अँटिनेंस पर सवाल उठाने लगे हैं।