भुला दिया बसपा ने बाबा साहेब के अपमान को

पूरा देश मोदी के लिए दुआ मांग रहा,
सपा-बसपा गठबंधन पर साधा निशाना



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता दोनों पार्टियों के अवसरवाद को अच्छी तरह जानती है।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा ने कैसे बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया था, उसे बसपा ने भुला दिया है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि ये मत भूलिए तिर्वा में समाजवादी पार्टी ने कैसे बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया था। यह बसपा ने भुला दिया है।


सत्ता के लिए, कुर्सी के लिए बाबा साहेब का अपमान करने वाले लोगों को मायावती गले लगाती हैं। उन लोगों ने आतंकवाद को एक भी गाली नहीं दी उन्होंने कहा कि बसपा ने बाबा साहेब के नाम पर मेडिकल कालेज का नाम रखा था, सपा ने बाबा साहेब के नाम की पट्टी को उखाड़ दिया था।


अब आज बहनजी उसी सपा के लिए खुशी- खुशी वोट मांग रही हैंउन्होंने कहा कि आज पूरा देश मोदी के लिए दुआ मांग रहा है। सभी लोग एकमत हो कर कह रहे हैं कि महामिलावटी लोगों ने मोदी को 100 गाली दी है। आतंकवाद को एक भी गाली नहीं दी। सपा बसपा वाले बताएं कि आप आतंकवाद से डरते हैं क्या? 


विपक्षियों का धंधा जात-पात जपना-जनता का माल अपना -


मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन पर तंज कसते हुए कहा कि देश में कुछ ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बना सकते हैं। न ही हम ये कर सकते हैं और न ही ये वादा कर सकते हैं। भाजपा संभव कार्य करेगी।


किसानों की आय दोगनी करने के लिए ये का प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों का धंधा जात पात जपना-जनता का माल अपना' हैचुनाव के दौरान ये पार्टियां मोदी की जाति का राग अलापना शुरू कर देती हैं


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close