नकेल कसेगा फेसबुक फर्जी खबरों पर 

मामला : भर्ती की योजना बन रही पत्रकारों की 



सैन फ्रांसिस्को, अप्रैल। सोशल प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों से बेहतर तरीके से निपटने और अपने कंटेंट की गुणवत्ता सुधारने के लिए फेसबुक नई पीढ़ी के डिजिटल युगीन पत्रकारों और समाचार प्रकाशकों को नौकरी दे सकता है। यूरोप की सबसे बड़ी प्रकाशक एक्सेल स्प्रिणर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैथिएस डॉफ्नर से फेसबुकसीईओ ने बात की।


सोमवार को बात करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अपने दो अरब वैश्विक यूजरों के लिए और ज्यादा उच्च गुणवत्ता की खबरें कैसे दी जाए, इस दिशा में कदम उठाया जाएगा। मार्क (34) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आपके हिसाब से फेसबुक पर कितने फर्जी खाते हैं, लेकिन यह बहुत बड़ी संख्या प्रतीत होती है।


कुछ लोग कहते हैं 70 करोड़ हैं। मुझे बिल्कुल नहीं पता, लेकिन इससे बेहद गंभीर समस्या की तरह निपटना होगा। उन्होंने कहा कि हमें कुछ पत्रकारों, संवाददाताओं और बड़े विदेशी नेटवर्स को यह काम देना होगा और वे यह काम निशुल्क नहीं करेंगे।


जुकरबर्ग ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देंगे कि फेसबुक पर सैकडों. हजारों पत्रकारों, ब्लॉगरों, डिजिटल स्थानीय प्रकाशकों को क्या आकर्षित करता है कि वे प्लेटफॉर्म पर अपना सर्वश्रेष्ठ कंटेंट साझा करते हैं। फेसबुक के सह संस्थापक ने कहा कि हम पत्रकारों से खबरें नहीं बनवाएंगे।


हम उनसे सिर्फ यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि हर उत्पाद ऐसा हो, जिससे लोगों को उच्च गुणवत्ता की खबरें मिलें। उन्होंने कहा कि फर्जी खबरों के लिए इस प्लेटफोर्म पर काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close