शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड बीते सप्ताह
आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में कुछ सकारात्मक रूख दिखने के मद्देनजर बीते सप्ताह वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर घरेलू स्तर पर शेयर बाजार लगातार सातवें सप्ताह बढ़ते हासिल करने के साथ इस दौरान 39 हजार अंक के पार पहुंचने का नया रिकार्ड भी बनाया।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.32 अंक अर्थात 0.39 प्रतिशत की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 38862.23 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.05 अंक अर्थात 0.36 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11665.95 अंक पर रहा था।
दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 29.74 अंक अर्थात 0.19 प्रतिशत बढ़कर 11509.36 अंक पर रहा। इसी तरह से स्मॉलकैप भी 0.12 प्रतिशत अर्थात 18.51 अंक चढ़कर 15045.87 अंक पर रहा। सप्ताह के शुरूआत में सोमवार को घरेलू बाजार में लिवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स 198.96 अंक बढ़कर 38871.87 अंक पर रहा।
इसी तरह से निफ्टी भी 31.70 अंक बढ़कर 11655.60 अंक पर रहा। इसी तरह से मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 39 हजार अंक के स्तर को पार नया इतिहास रचा था। इस दिन सेंसेक्स 184.78 अंक उछलकर 39056.65 अंक पर रहा था। सत्र के दौरान यह 39121.69 अंक के रिकार्ड स्तर तक चढ़ा था।
इस दिन निफ्टी 44.05 अंक बढ़कर 11713.20 अंक पर रहा था। हालांकि बुधवार को यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और मुनाफावसूली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 179.53 अंक उतरकर 38877.12 अंक पर रहा। निफ्टी में भी बिकवाली हुई और यह 69.25 अंक उरकर 11643.95 अंक पर रहा।