बेगम पुर थाना पुलिस ने बचाई लावारिस व्यक्ति की जान

सवान्दाता, आवाज़े हिन्द टाइम्स, रोहिणी, दिल्ली, 09.12.2019, पी सी आर पेट्रोल व्हीकल एल बी आर -52, (टी जी आर-54 A) पुलिस ने सही वक्त पर पहुँच कर मात्र 5 मिनट में एक लावारिस व्यक्ति की बचाई जान, रोहिणी सेक्टर - 21, पॉकेट-6, में, जो की आज के समय में बहुत कम लोग कर सकते है। जिसकी जिन्दा मिसाल बेगम पुर थाना पुलिस, रोहिणी, दिल्ली, ने कर दिखाया।


   


 


यह बात सिर्फ एक आम आदमी की नहीं है, ना जाने ऐसे कितने लावारिस लोग नशे, आदि में पड कर अपनी जान गवा देते है, लेकिन आज के समाज में बड़ते अपराध को मध्य नजर रखते हुए, इसकी जड़ तक पहुंचना बहुत ही कठिन होता जा रहा।


हर दुसरे दिन बड़े बड़े अखबारों में आत्म हत्या, चोरी, और स्नेचिंग की वारदाते गली - मोहल्ले, बाजारों और कालोनियो बढती जा रही है, ऐसे में हर व्यक्ति को एक जागरूक इन्सान जरूर बनना पड़ेगा, और पुलिस और कानून के काम में भी मदद करनी चाहिए, तभी आये दिन होने वाले क्राइम पर काबू किया जा सकता है।


वर्ना नशे के जाल में फंसे नोजवान गलत रास्ते पर भटकते रहेंगे, और आम जनता अनजान बन कर होने वाले अपराध की जड़ तक नहीं पहुँच पायेगी, शराब, स्मैक आदि  नशे के जाल में फंस कर नोजवान पीड़ी अपराध के रास्ते पर चल रही है, जिसकी रोकथाम करना बहुत - बहुत जरूरी है। यदि हम प्रशासन द्वारा होने वाले काम पर सही तरह से ध्यान नहीं देंगे और प्रशासन के कार्यो को समर्थन नहीं देंगे तो समाज में हो रहे गैर कानूनी कार्यो को रोकना भी बहुत कठिन हो जायेगा और कई तरह की बीमारिया व अपराध बढते जाएगे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close