दिल्ली में बंद पड़े रेनी वेल्स और बोरवेल्स होंगे शुरू

दिल्ली में बंद पड़े रेनी वेल्स और बोरवेल्स होंगे शुरू 



दोबारा पायलट प्रोजेक्ट में सफल हुई तकनीक


आवाज़ ऐ हिन्द टाइम्स संवादाता, दिसम्बर 2018 | दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शकरपुर में पायलट अमोनिया प्लॉट का निरीक्षण किया। यह प्लॉट पानी का शोधन कर अमोनिया के स्तर को कम करता है जिससे पानी पीने योग्य हो जाता है। दिल्ली में अमोनिया के उच्च स्तर की वजह से दिल्ली में इस समय 100 से ज्यादा ट्यूब वेल और 7 रेनी वेल काम नहीं कर रहे हैं। और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भूजल स्तर ऊपर है लेकिन अमोनिया का स्तर अधिक होने से पानी का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।


हाल ही में मुख्यमंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड को इसका वैज्ञानिक समाधान खोजने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर शकरपुर के रेनी वेल में अमोनिया को ट्रीट करने की टेक्नोलॉजी का पायलट शुरू हुआ। ये रेनी वेल पिछले कई साल से बंद था। इसके नतीजों का दिल्ली जल बोर्ड के क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट ने परीक्षण किया और इस पायलट को सफल पाया गया। अपने दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरी दिल्ली में काम नहीं कर रहे बोरवेल्स और रेनी वेल्स को दोबारा शुरू करने के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए।


इससे सौ से ज्यादा ट्यूबवैल व सात रेनी वेल इस टेक्नोलॉजी से दोबारा चालू हो सकेंगे। इनकी संख्या में पूर्वी दिल्ली में 25 व दक्षिणी दिल्ली में करीब 80 बोरवेल्स काम नहीं कर रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में भूजल स्तर नीचे है। और अमोनिया ट्रीट करने वाली इस टेक्नोलॉजी से इस क्षेत्र में नए बोरवेल्स भी अस्तित्व में आएंगे। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से दिल्ली में पानी के और स्रोत भी विकसित हो सकेंगे।


इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अगर मौजूदा रेनी । वेल्स और बोरवेल्स को दोबारा शुरू कर दिया जाए तो दिल्ली को करीब 63 एमएलडी अतिरिक्त पीने का पानी मिल सकेगा। इसके अलावा नये बोरवेल्स चालू करके पीने के पानी की आपूर्ति और बढ़ाई जा सकेगी।


कृपया लाइक व शेयर ज्यादा से ज्यादा करे - https://www.facebook.com/awazehindtimes


Pls. visit Awazehindtimes Newspaper Youtube Channel : https://bit.ly/2rSvlcv

 

धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close