साउथ और ईस्ट आएंगे करीब

साउथ और ईस्ट आएंगे करीब


लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच 31 से दौड़ेगी पिंक मेट्रो



आवाज़ ऐ हिन्द टाइम्स संवादाता, दिसम्बर 2018 | कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी ने दी नए सेक्शन को खोलने के लिए मंजूरी, लेकिन अभी भी त्रिलोकपुरी के पास जमीन का एक छोटा हिस्सा नहीं मिल पाने की वजह से त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशन को कनेक्ट करने का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच बनी मेट्रो की इस सबसे लंबी लाइन पर ट्रेन ऑपरेशन अभी दो हिस्सों में होगा।


3 सहूलियतें


1. ईस्ट दिल्ली से साउथ दिल्ली के बीच आना-जाना आसान होगा
2. डीएनडी और बारापुला एलिवेटेड रोड पर जाम घटने की उम्मीद
3. निजामुद्दीन स्टेशन और सराय काले खां बस अड्डा भी जुड़ेगा


साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली को कनेक्ट करने वाली मेट्रो की पिंक लाइन का सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 को 31 दिसंबर की शाम से पैसेंजर सर्विस के लिए खोल दिया जाएगा। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) ने पिंक लाइन के इस चौथे और आखिरी सेक्शन को लोगों के लिए खोलने की मंजूरी दे दी है। डीएमआरसी ने बताया है कि 31 दिसंबर की सुबह इसका उद्घाटन होगा और शाम से लोग सफर कर सकेंगे। मेट्रो प्रवक्ता के मुताबिक, गुरुवार को पिंक लाइन के इस 9.7 किमी लंबे सेक्शन को कमर्शल सर्विस के लिए खोलने की मंजूरी मिली है। सोमवार सुबह 11 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर सेक्शन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उसी दिन शाम 4 बजे से लोग भी इस रूट पर सफर कर पाएंगे।


इस सेक्शन के खुलने के साथ ही फेज-3 में बनी मेट्रो की पिंक लाइन के सभी स्टेशन ऑपरेशनल हो जाएंगे। ईस्ट दिल्ली के इस हिस्से में रहने वालों के लिए यह सेक्शन बेहद महत्वपूर्ण है। यहां से साउथ दिल्ली आने-जाने के लिए अभी न तो मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी है और ना ही मयूर विहार फेज-1, त्रिलोकपुरी और आसपास के इलाके से साउथ दिल्ली आने-जाने के लिए डीटीसी की सीधी बस चलती है। मेट्रो का यह सेक्शन खुलने से लोगों के लिए साउथ दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा।


कृपया लाइक व शेयर ज्यादा से ज्यादा करे - https://www.facebook.com/awazehindtimeshttp://newsawazehind.blogspot.com


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close