4.74 करोड़ किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त अगले महीने : पीएम किसान योजना

पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपए दे चुकी है
सरकार पहले ही 2.74 करोड़ लाभार्थियों को


 


नई दिल्ली, मार्च। आम चुनाव को लेकर बीते 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पंजीकृत 4.74 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को 2,000 रुपए की दूसरी किस्त अगले महीने उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी। शनिवार को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि योजना के 4.74 करोड़ लाभार्थियों में से 2.74 करोड़ लोगों को पहली किस्त की राशि मिल चुकी है, जबकि बाकी को इस महीने के अंत तक मिल जाएगी। अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय को 10 मार्च से पहले योजना के तहत पंजीकृत हुए सभी लाभार्थियों को पहली तथा दूसरी किस्त की रकम जारी करने की अनुमति दे दी है।


उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपए की लागत वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत दो हेक्टेयर तक की कृषि भूमि रखने वाले 12 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपए की रकम तीन किस्तों में जारी किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, हमारे पास देशभर के 12 करोड़ किसानों के आंकड़े आने की उम्मीद है।


लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले हमें 4.74 करोड़ किसानों के ही आंकड़े मिल पाए। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही 2.74 करोड़ लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपए की रकम जारी कर चुकी है और बाकी को इस महीने जारी कर दी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close