गंभीर उल्लंघन के आरोप आप पर आचार संहिता के 

गाय बछड़े पर दी कड़ी प्रतिक्रिया भाजपा नेताओं ने


 


नई दिल्ली, मार्च। आप नेताओं द्वारा गाय व बछड़े पर की गई प्रतिक्रिया पर तीखे तेवर दिखाते हुए भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर चुनाव प्रचार के समय गाय व बछड़े की फोटो को लेकर संप्रदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।


भाजपा सांसद रमेघ बिधूड़ी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप नेता विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मतभेद पैदा करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इससे सांप्रदायिक सद्भावना तथा आपसी भाईचारे व शांति को खतरा है।


उन्होंने सीसीटीवी कैमरों व कॉल सेंटर के फोन पर भी भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए वे चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। विजेंद्र गुप्ता व रमेश बिधूड़ी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से अनुरोध करेंगे कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष लोकसभा चुनावों के लिए यह आवश्यक है कि वह इन तीनों मामलों में आदर्श आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन के विरूद्ध तुरंत कार्यवाही करें तथा दोषियों को कानून सम्मत सजा दिलवाएं।


उन्होंने बताया कि 16 मार्च को आम आदमी पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल के नजदीकी राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया, जिसमें गाय और बछड़े को एक मकान के दरवाजे पर खड़ा दिखाया गया था। इस फोटो की केप्शन थी भाजपा द्वारा डोर-टू- डोर केम्पेन। इस ट्वीट पर पार्टी द्वारा जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही नहीं


अपितु अरविन्द केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने इसे लाइक किया। धार्मिक शांति और सद्भावना को चुनौती देने वाली इस कार्यवाही को देखते हुए गोविंदपुरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। बिधूड़ी ने कहा कि वे चुनाव आयुक्त से इस बात की शिकायत करेंगे कि कालोनियों तथा मार्केटों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के नाम पर आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को यहां निरीक्षण के लिए भेज रही है।


आदर्श आचार संहिता किसी भी विधायक को किसी भी कार्य के लिये निरीक्षण की अनुमति नहीं देता। परंतु ठीक इसके विपरीत संबंधित विधायक तथा सरकारी अधिकारी रेजिडेट वेलफेयर एसोसिएशनों तथा मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ उन स्थलों का घूम-घूम कर निरीक्षण कर रहे हैं जहां सीसीटीवी केमरे लगाये जाने हैं।


आम आदमी पार्टी के विधायक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये जिस प्रकार जगह.जगह निरीक्षण कर रहे हैं वह आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह वोटरों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के नाम पर लालच देकर अपने पक्ष में प्रभावित कर रही है। इस पर तुरंत रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close