घर बजट में दी राहत आप सरकार ने 

केजरीवाल का दावा



मोदी सरकार ने किया अन्याय : केजरीवाल


नई दिल्ली, मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जवाब देते हुए कहा कि सिंह मोदी सरकार के काम कि तुलना दिल्ली की आम आदमी पार्टी कि सरकार के चार सालों के काम से किसी भी क्षेत्र में कर लें।


उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी ने दिल्ली वालों के सीसीटीवी कैमरे तीन साल तक रोके, मनीष सिसोदिया एवं सत्येन्द्र जैन ने एक हफ्ता भूख हड़ताल करके पास करवाए, अब पूरी दिल्ली में कैमरे लग रहे हैं। दिल्ली को निशुल्क पानी मिल रहा है।


मोदी सरकार चार साल से दिल्ली का लोकपाल लेकर बैठी है, कृपया अपने बॉस कि तरह झूठ मत बोलिए।' भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जहां दिल्ली वालों को 11 हजार रुपए प्रति माह की बचत करवाई वहीं भाजपा ने दिल्ली की जनता पर 16 हजार रुपए का अतिरिक्त भार डाल दिया।


उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक आम घर का प्रति महीना बजट में बिजली में 2500, पानी में एक हजार रुपए, स्कूल फीस नहीं बढ़ी तो दो बच्चों पर पांच हजार रुपए और दवाई पर 2500 सहित कुल 11 हजार की बचत करवाई। जबकि मोदी जी ने गैस, मेट्रो, पेट्रोल-डीजल, महंगाई से कुल 16 हजार की नुकसान किया है।


उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के साथ किए गए अन्याय के हर पहलू को दिल्ली की जनता के सामने सिलसिलेवार तरीके से रखती रहेगी।


भाजपा के घर की बात पर ट्वीट कर ट्रोल हुए केजरीवाल-


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतारकर उन सबका अपमान किया है।


ट्वीटर पर यह लिखने के बाद कई लोगों ने केजरीवाल को भी अन्ना हजारे से लेकर कई नाम गिनवा दिए जिन्हें आम आदमी पार्टी से बाहर निकाला गया अथवा बेईज्जत किया गया। मंगलवार सुबह यह खबर चली कि भाजपा ने कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी को न उतारने का मन बनाया है। जोशी ने इसके बाद कानपुरवासियों को खुली चिट्ठी लिख दी और यह मामला लकपते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close