आय पर चर्चा करेगी कांग्रेस

घर-घर तक पहुंचाने में जुटी कांग्रेस 72 हजार रुपए देने वाली योजना को



नई दिल्ली, मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित न्यूनतम आय गांरटी योजना में परिवार की महिला के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए सीधे भेजे जाएंगे और इस योजना गरीबों को न्याय दिया जाएगा। इस जानकारी को साझा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि योजना शहरी व ग्रामीण गरीब परिवार दोनो पर लागू होगी।


उन्होंने इसे विश्व की पहली ऐसी योजना बताया जिसके जरिए गरीबों की जिंदगी बेहतर बन सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सफ्लतम मनरेगा योजना के बाद न्यूनतम आय गांरटी योजना देश के गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजना होगी।


दीक्षित ने कहा कि कमाल की बात यह है कि सबका साथ-सबका विकास और अच्छे दिन आएंगे का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार आज न जाने क्यों बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के गरीबों और आर्थिक स्तर पर पिछड़े लोगों के लिए सम्मानित ढंग से आर्थिक मदद करने की जो योजना लाई है उससे न जाने क्यों, परेशान होते हुए गैर वाजिब तक के आधार पर उसका विरोध कर रही है।


हमारी समझ से बाहर है कि अगर कांग्रेस पार्टी गरीबों के उत्थान के लिए और उनके सुखद जीवन यापन के लिए गरीबों की आर्थिक मदद करके देश के आर्थिक स्तर में सुधार लाना चाहती है तो आखिर भाजपा एवं उसके नेता हमारी इस योजना की खिलाफत क्यों करना चाहते है।


उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की खिलाफत से तो साबित हो जाता है कि भाजपा केवल अमीरों के फयदे के लिए गरीबों का हक मारती आई है और आज भी भाजपा और उसके नेता यह नहीं चाहते कि देश के अति गरीब लोग भी सम्मानपूर्वक आर्थिक रुप से मजबूत हो सके और अपना जीवन स्तर सुधार सके।


दीक्षित ने कहा कि भाजपा का यह रोना है कि इससे देश के राजस्व पर भारी बोझ पड़ेगा और इस योजना को लागू करना व्यवहारिक रुप से संभव नही है। मगर कांग्रेस पार्टी की सोच है कि अगर सही ढंग से और सही नियत से कुछ ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नही है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close