थामेंगे कांग्रेस का हाथ शत्रुघ्न सिन्हा 

भाजपा की नीतियों से चल रहे थे नाराज,
रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव



पटना, मार्च। बिहार के पटना साहिब से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। टिकट कटने के बाद उन्होंने पहले ही भाजपा छोड़ने के संकेत दे दिए थे। शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि पार्टी के राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान की।


अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा आधिकारिक तौर पर 28 मार्च को सुबह 11:30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से टिकट कटने के बाद कांग्रेस में अपनी एंट्री के रास्ते तलाश रहे थे और पार्टी के आला कमान से लगातार संपर्क में थे।


सूत्रों से मिलीजानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी का दामन थाम लेंगे और उन्हें पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा ने रविशंकर को बनाया ।


पटना साहिब से उम्मीदवार गौरतलब है कि पिछले हफ्ते लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए के 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें पटना साहिब से पार्टी ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया था। 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद से ही शत्रुघ्न सिन्हा लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और रफायल पर उन्होंने मोदी पर सीधा हमला बोला था। 


प्रसाद व सिन्हा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट -


पटना। बिहार भाजपा में सीट बंटवारे पर असंतोष अब मारपीट के रूप में प्रकट हो रहा है। पटना हवाईअड्डे पर मंगलवार को भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद झगड़ा शांत हुआ।


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना हवाईअड्डा पहुंचे ही थे कि आरा से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री आर.के सिन्हा के समर्थक भी वहां पहुंच गए और उनका विरोध शुरू कर दिया। सिन्हा के समर्थक जब रविशंकर के विरोध में नारा लगाने लगे, तब दोनों केंद्रीय मंत्रियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close