दिल्ली सरकार पर आरोप विजेन्द्र गुप्ता का
मुख्यमंत्री सड़क योजना में एक हजार करोड़ रूपए के प्रावधान के बावजूद नहीं बनी और सड़के : गुप्ता
नई दिल्ली, मार्च। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले चार साल के अधिक समय में दिल्ली में विकास को ठप करने का काम किया है। केजरीवाल का ये कहना कि पिछले चार वर्ष में दिल्ली में जितना विकास हुआ है उतना पूर्ववर्ती सरकारों ने पिछले 15 वर्षों में भी नहीं किया है पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ इससे भद्दा मजाक कोई नहीं हो सकता।
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के नाम पर एक हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया था परंतु उन्होंने आज तक एक भी पैसा इस योजना पर खर्च नहीं किया। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की एक भी गली या सड़क नहीं बनी है जबकि दिल्ली के अधिकांश रिहायशी क्षेत्रों में गलियों और सड़कों की हालत खस्ता है।
केजरीवाल सरकार बताए कि क्या उनकी इस योजना के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार या भाजपा ने कोई रूकावट डाली है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कहा था कि वे स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने देंगे परंतु उनकी इस तरह की घोषणाओं को ठेंगा दिखाते हुए दिल्ली के निजी स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की दुर्दशा ऐसी हो गयी है कि बच्चे इन स्कूलों को छोड़कर निजी स्कूलों की तरफ रूख कर रहे हैं।
आज भी देश की राजधानी के सरकारी स्कूलों में लड़के व लड़कियों के लिए अलग शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। आम आदमी पार्टी ने 500 नए स्कूल खोलने का वायदा किया था परंतु अभी तक कोई नया स्कूल नहीं खुला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की बुरी हालत किसी से छिपी नहीं है। दिल्ली में आज 11 हजार बसों की आवश्यकता के विपरीत दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में उपलब्ध बसों की संख्या मात्र 3,900 से भी कम है।