16 बोइंग विमान लेगी स्पाइसजेट बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं जेट ने साप्ताहांत तक



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। वित्तीय संकट में घिरी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज की बड़ी संख्या में रद्द हो रही उड़ानों और बाजार में क्षमता में अचानक आयी कमी को भुनाने के लिए स्पाइसजेट ने 16 बोइंग विमान पट्टे पर लेने का फैसला किया है।


वित्तीय संकट से पहलेयात्रियों की संख्या के लिहाज से जेट एयरवेज की बाजार हिस्सेदारी 13 से 15 प्रतिशत के बीच थी और अब यह बेहद कम रह गई है। अन्य विमान सेवा कंपनियां उड़ानों की कमी की खाई को भरकर बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने की ताक में हैं।


इसी क्रम में किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को बताया कि वह सोलह बोइंग 737-800एनजी विमान पट्टेदारों से (ड्राई लीज) लंबी अवधि के लिए किराये पर लेगी। उसने विमानों के आयात के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए नागर विमानन महानिदेशालय के पास आवेदन दिया है। एयरलाइंस ने बताया कि नए विमान 10 दिन के भीतर उसके बेड़े में शामिल हो जाएंगे।


स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कंपनी पहली बार अपने बेड़े में इन विमानों को शामिल कर रही है। बाजार में सीट किलोमीटर क्षमता में अचानक आयी गिरावट से देश के विमानन क्षेत्र में चुनौतिपूर्ण स्थिति बन गयी है। स्पाइसजेट क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए सरकार के साथमिलकर काम कर रही है।


कर्ज में डूबी जेट एयरवेज ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या कम होने के बीच शुक्रवार को सप्ताहांत तक के लिए अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी। जेट एयरवेज ने ऋणदाताओं को जारी किए 58.95 लाख शेयर वित्तीय संकट में फंसी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने ऋणदाताओं के कंसोर्टियम को 58.95 लाख शेयर जारी किए हैं।


कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड के माध्यम से ऋणदाताओं को 58,95,704 शेयर जारी किए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में ऋणदाताओं के कंसोर्टियम ने एसबीआईकैप को जेट एयरलाइंस की हिस्सेदारी बेचने के लिए सलाहकार नियुक्त किया है।


बैंकों का ऋण चुकाने में विफल जेट एयरवेज ने बताया कि उसने गुरुवार को ये शेयर एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी को हस्तांतरित किये हैं। इससे एयरलाइंस में ऋणदाताओं को 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल गई है।


कंपनी के निदेशक मंडल ने कंसोर्टियम को 11 करोड़ 40 लाख शेयर जारी करने का अनुमोदन किया है जिससे उसे विमान सेवा कंपनी ने 50.01 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी।


- 389 -


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close