सोना 20 रुपए चमककर 32,790 रुपए प्रति दस ग्राम पर
नई दिल्ली, अप्रैल। दिल्ली सर्राफा बाजार में सुस्त कारोबार के बीच शनिवार को सोना 20 रुपए चमककर 32,790 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 30 रुपए की मामूली गिरावट में 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को पीली धातु में नरमी रही।
लंदन का सोना हाजिर 1.25 डॉलर टूटकर 1,291.35 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि, भविष्य में दाम बढ़ने की उम्मीद में जून को अमेरिकी सोना वायदा 1.60 डॉलर की बढ़त में 1,294.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि सर्राफा बाजार में आज कारोबार सुस्त रहा, लेकिन घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में सप्ताहांत पर रही नरमी के कारण स्थानीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर शुक्रवार को 0.03 डॉलर लुढ़ककर 15.09 डॉलर प्रति औंस रह गई थी। स्थानीय बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ। सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए चमककर 32,790 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। ग्राहकी उतरने से चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 30 रुपए टूटकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी वायदा भी 10 रुपए की नरमी के साथ 37,520 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमशः 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।