गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाने के दिए निर्देश यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को 

खुशी का माहौल गेस्ट टीचर्स में 



गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाने संबंधी पत्र बृहस्पतिवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है : प्रो. हंसराज सुमन


आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक, संकाय, विभागों सेंटर्स और कॉलेजों के प्राचार्यो को गेस्ट टीचर्स का बढ़ा हुआ मानदेय के संदर्भ में पत्र भेजा है जिसमे कहा गया है कि यूजीसी के पत्र के मुताबिक जारी गाइडलाइंस के अनुसार मानदेय देना है।


पत्र में कहा गया है कि गेस्ट टीचर्स के अपॉइंटमेंट्स के लिए सलेक्शन गाइडलाइंस के अनुसार किया जाए। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा भेजा गया कॉलेजों को सर्कुलर को तुरंत प्रभाव से इसे लागू करने को कहा गया है। इसके लागू होने के बाद कॉलेजों को यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार ही नियुक्ति करने को कहा है। विश्वविद्यालयों को यूजीसी को गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति संबंधी गाइडलाइंस भेज चुकी है।


उसी आधार पर अब कॉलेजों, विभागों, एसओएल, एनसीवेब में नियुक्ति होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एकेडेमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने बताया है कि गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाने संबंधी पत्र बृहस्पतिवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया है कि इस पत्र के पहुंचने के बाद गेस्ट टीचर्स में खुशी का माहौल है।


क्योंकि तीन महीने पूर्व यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को सर्कुलर जारी कर इसे तुरंत लागू करने के लिए कहा था जिसे डीयू ने अपने यहां लागू कर इससे हजारों शिक्षकों को फायदा होगा। प्रो. सुमन ने आगे बताया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव ने देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य, मानद विश्वविद्यालयों के अलावा वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों के कुलसचिव को 28 जनवरी 2019 को सर्कुलर भेजा था इस सर्कुलर में गेस्ट शिक्षकों को दिए जाने वाले मानदेय को 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी इन्हें पहले अधिकतम 25 हजार रुपये दिए जा सकते थे जो बढ़कर 50 हजार रुपये किए हैं।


उन्होने बताया है कि उन्होंने यूजीसी के चेयरमैन को इस बाबत कई बार आग्रह किया गया था। उन्होने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने देर से ही सही लेकिन गेस्ट टीचर्स के हक में मानदेय बढ़ाने का जो फैसला लिया है वह शिक्षकों को राहत देगा।


- 382 -


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close