हर समय पुस्तक उपयोगी व्यक्ति के जीवन में : डॉ. रामशरण

पुस्तक विषय पर परिचर्चा का आयोजन विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर


 


आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर आज जीवन में पुस्तकों का महत्व विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर.सी गौड़, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केद्र एवं हेड, कला निधि डिवीजन एवं डा. के.पी. सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर एवं कोऑर्डिनेटर पुस्तकालय एवं सूचना लाल तिला दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। " इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा की डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड ने अपने भाषण में श्रोताओं को पुस्तकों के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से अवगत करवाया।


उन्होंने श्रोताओं को बताया कि पुस्तक व्यक्ति के जीवन में हर समय उसके लिए उपयोगी रहती है और पुस्तक ही व्यक्ति के संपूर्ण विकास की संभावना को उजागर करती है। मुख्य वक्ता डॉ. के.पी. सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि 23 अप्रैल को पूरे विश्व के लोगों के द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला विश्व पुस्तक दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है। पढ़ना, प्रकाशन और प्र प्रकाशनाधिकार को पूरी दुनिया में लोगों के बीच बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को द्वारा सालाना आयोजित ये बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।


उन्होंने श्रोताओं को बताया कि 23 अप्रैल 1995 में पहली बार यूनेस्को द्वारा विश्व पुस्तक दिवस की शुरुआत की गई। मुख्य वक्ता डॉ. आर.सी गौड़ ने अपने भाषण में बताया कि दूसरे लोगों तक विभिन्न प्रकार की संस्कृति को फैलाने के साथ ही उनको साथ लाने के लिए लोगों के बीच किताबों की शक्ति को प्रचारित करने के लिए हर साल यूनेस्कों के विश्वव्यापी सदस्य राज्य इस कार्यक्रम को मनाते है।


उन्होंने मूलभूत सुविधा से वंचित लोगों एवं युवा वर्ग के बीच शिक्षा को प्रचारित करने और आधुनिक तकनीक जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट आदि के सदुपयोग का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आर.के मीना, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम के नारों के साथकार्यक्रम का समापन किया गया।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close