मौन रहेंगे सिद्धू 72 घंटे तक 

सिद्धू पर धर्म के आधार पर मांगने का आरोप,
चुनाव आयोग ने लगाई चुनावी सभाओं पर रोक



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 के चलते पूरे देश में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअल चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटों के लिए प्रतिबंध लगाया है। अब 72 घंटो तकनवजोत सिंह सिद्ध चुनाव प्रचार नही कर सकते हैं।


नवजोत सिंह सिद्ध पर धर्म के आधार पर मांगने का आरोप है। 16 अप्रैल को बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि आप अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो। नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा था कि आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो उम्मीदवार तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता।


निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इससे पहले उन्हें चुनाव आयोग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था।


उन्होंने मुसलमानों से अपना वोट न बंटने देने का आग्रह किया था। आयोग ने कहा था कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक वीडियो क्लिप भेजी है, जिसमें सिद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं से कह रहे हैं कि वे वोटों का बंटवारा न होने दें।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close