दो करोड़ की रंगदारी केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से मांगी 

आरोपी महिला पत्रकार पुलिस गिरफ्त में


45 लाख रुपए नकद की मांग रखी थी



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नोएडा, अप्रैल। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल करते हुए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में सोमवार दोपहर एक महिला पत्रकार लेटर ले कर डॉ. महेश शर्मा से मिलने पहुंची और ब्लैकमेल करते हुए शाम तक 45 लाख रुपए नकद देने की बात कही।


इसके दो दिन के भीतर 2 करोड़ रुपए देने के लिए भी दबाव बनाने का प्रयास किया। महिला पत्रकार ने यह भी धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो डॉ. महेश शर्मा का एक वीडियो मीडिया में जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को दी सूचना महिला पत्रकार के लेटर को पढ़ने के बाद केंद्रीय मंत्री ने नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को फोन पर सूचना दी।


जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने महिला पत्रकार नीशू को पूछताछ करने के बाद सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। मामले में कई और की तलाश जारी इस मामले में चैनल के अधिकारी आलोक समेत अन्य कई लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार महिला पत्रकार ने 4 अन्य बड़े नेताओं को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूलने की बात स्वीकार की है। जिसके बारे में पुलिस सबूत जुटा रही है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close