पहला म्यूजिक एप बना ‘गाना', 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स वाला

10 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया, स्ट्रीमिंग एप गाना ने मार्च में 






आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। भारत के सबसे बड़े म्युजिक स्ट्रीमिंग एप गाना ने मार्च में 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया। 10 करोड़ एक्टिव मासिक यूजर की संख्या ने ताला गट पटला या म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप है। ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म डेलॉय की दिसंबर, 2018 में भारत में लगभग 15 करोड़ म्यूजिक स्ट्रीमिंग यूजर थे। इस लिहाज से जो 10 को एक्टिव यूजर्स के साथ'गाना इस क्षेत्र में पहले स्थान पर आ गया है।





गाना के सीईओ प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 'गाना संगीत के जरिए भारतीयों के जीवन में माधुर्य लाता है। 10 करोड़ लोग हमें सुनते हैं, यह हमारे लिए सम्मान का विषय हैहम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से और बेहतर बनने की दिशा में कोशिश करते रहेंगे।' गाना ने दो नई पेशकश भी की है। यह हैं - गाना वीडियो और यह आर्टिस्ट डैशबोर्ड।


'गाना वीडियो' 'गाना' का एक्सक्लूसिव वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट है, जिसे मोबाइल के लिए बनाया गया है। आर्टिस्ट डैशबोर्ड कलाकारों के लिए एक सेल्फ-सर्विस डैशबोर्ड है, जिससे उन्हें संबंधित जानकारी और विश्लेषण मिल सके कि प्रशंसक 'गाना' पर उनके संगीत को किस तरह सुनते हैं। इन नई पेशकश के अलावा, पिछले एक साल में गाना कई और कदम भी उठाए हैं।


इन कदमों से एप की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित 'फॉर यू' स्क्रीन हर यूजर को उसकी पसंद के हिसाब से गानों की पेशकश करती हैं। 'गाना' पर 10 प्रतिशत यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह वॉइस असिस्टेंट भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 24 प्रतिशत से ज्यादा यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।


गाना के 15 प्रतिशत श्रोता महाराष्ट्र से, 12 फीसदी यूपी से और 10 फीसदी दिल्ली से हैं। पिछले साल टियर 2 शहरों में गाना के इस्तेमाल में 96 प्रतिशत, टियर 1 शहरों में 84 प्रतिशत और उसके बाद टियर 3 शहरों में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गाना ने भारत के बाहर 78 प्रतिशत से अधिक विकास दर हासिल की है। सबसे ज्यादा वृद्धि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और यूएई में हुई।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close