सिफारिश करेगी वायु सेना अभिनंदन के लिए 'वीर चक्र' की

सम्मानित होंगे एयर स्ट्राइक के जांबाज भी 



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। पाकिस्तान के साथ हवाई जंग में उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने की वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए वायुसेना विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र प्रदान करने की सिफारिश करेगी।


युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का स्थान आता है। अभिनंदन को वीर चक्र देने की सिफारिश के अलावा एयरफोर्स ने पाक के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के 12 पायलटों के लिए भी वायुसेना मेडल का फैसला लिया है।


इस बीच विंग कमांडर अभिनंदन का एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों के चलते कश्मीर से ट्रांसफर कर दिया है। वह श्रीनगर स्थित एयरबेस पर तैनात थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका स्थानांतरण किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close