जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को दी नौकरी स्पाइस जेट ने 

नौकरी पाने वालों में केबिन क्रू भी शामिल,
कर्ज के बोझ में दबी जेट पर लटक चुका ताला



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज जिसने फिलहाल अपनी तमाम उड़ाने रोक रखी हैं, उसकी प्रतिद्वंद्वी स्पाइस जेट ने एक बयान जारी कर कहा वह पायलट, केबिन् क्रू टेक्निकल स्टाप और एयरपोर्ट स्टाफ की भर्ती कर रहा है।


जेट एयरवेज के बंद होने से जिन लोगों की नौकरी चली गई है हम उन लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं और अपनी कंपनी का विस्तार कर रहे हैं। हमलोगों ने 100 से ज्यादा पायलटों, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल और एयरपोर्ट स्टाफ को नौकरी दे चुके हैं। जो भी बेहतर होगा हमलोग और करेंगे। अपने विमानों की संख्या जल्द ही बढ़ाने वाले हैं।


स्पाइस जेट वो सभी प्रयास कर रही है जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। खासकर इस व्यस्त सीजन में उन्हें सहूलियत मिल सके। इससे पहले एयर इंडिया ने जेट एयरवेज के 5 बड़े विमानों को पट्टे पर लेने की बात की हैसाथ ही एयर हॉस्टेस को भी अपने यहां रखने की बात की गई। बताया जा रहा हैकि अभी तक 150 से ज्यादा एयर होस्टेस को एयर इंडिया ने नौकरी का ऑफर किया है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close