व्यापार युद्ध खत्म करने का आग्रह किया नाइक, एडिडास ने ट्रंप से 

25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया ट्रंप ने चीनी सामान पर 






आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। दुनिया की कुछ सबसे बड़ी फुटवियर कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन के साथ उनका व्यापारिक युद्ध खत्म करने का आग्रह किया है। उन्होंने इससे उपभोक्ताओं पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका जताई है।





बीबीसी के अनुसार, नाइक और एडिडास समेत 170 कंपनियों के हस्ताक्षरों वाले एक पत्र में उन्होंने कहा है कि आयात शुल्क को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के राष्ट्रपति के निर्णय से श्रमिक वर्ग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।


उन्होंने इसके लिए भी चेताया कि उच्च कर दर से कुछ व्यापारों के भविष्य को खतरा हो सकता है। कंपनियों ने आग्रह किया, अब व्यापार युद्ध को खत्म करने का समय है। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार वार्ता के असफल होने के एक सप्ताह के बाद ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है।


चीन ने इसके जवाब में 60 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर एक जून से आयात शुल्क बढ़ाने की योजना की घोषणा की है। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली फुटवियर कंपनियों में क्लर्स डॉ. मार्टिस और कनवर्स शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि जहां फटवियर पर अमेरिका का औसत आयात शुल्क 11.3 प्रतिशत है, कुछ मामलों में यह बढ़कर 67.5 प्रतिशत तक हो जाता है।


आपको बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच इस समय व्यापार युद्ध चल रहा है। इसे समाप्त करने को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनो पक्ष किसी भी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं। जिससे दोनों ही देशों की दिग्गज कंपनियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। इससे पहले चीन के शीर्ष प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि चीन महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं करेगा।


यदि अमेरिका ने चीनी सामान पर अतिरिक्त शुल्क लगाया तो चीन भी जवाब देने से हिचकेगा नहीं। अमेरिका-चीन के बीच चल रहे इस व्यापार युद्ध के कारण चीन का चालू वित्तय वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत के चीने ही बनी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close