मीटर रीडर किसी भी तरह से गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे
आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, जून। बिजली विभाग के मीटर रीडर्स के मनमानी और गलत बिजली बिल सही कराते-कराते परेशान हो चुके हैं नोएडा के उपजेक्ताओं की परेशानी दूर होने वाली है। अब बिजली मीटर की रीडिंग प्रोब डिवाइस से होगी।
इसमें मैनुअल मीटर रीडिंग करके बिल बनाने की बजाए मशीन को सीधे मीटर से जोड़कर रीडिंग ली जाएगी। उसी रीडिंग से ऑटोमैटिक बिल बनेगा। इससे मीटर या रीडिंग नोट करने में कोई भी गड़बड़ी होगी तो तुरंत पकड़ी जा सकेगी और बिल्कुल सही बिल बनेगा। खास ये है कि प्रोब डिवाइस लगाते ही मीटर का सारा डेटा मोबाइल व टैब में आ जाएगा।
अभी तक मीटर रीडिंग से लेकर बिल बनाने तक आए दिन उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि गलत रीडिंग नोट करने की वजह से बिल ज्यादा आया। कई जगह मीटर खराब होने के कारण रीडिंग गलत बताई जाती है, कहीं मीटर रीडर से मिलीभगत कर रीडिंग में ही फेरबदल कर कम बिल बना दिया जाता है।
इन समस्याओं को दूर करने के लिए पीवीवीएनएल द्वारा प्रोब बिलिंग की शुरुआत की गई है। इसमें मीटर के तार से प्रोब (मशीन) जोड़ने पर अपने आप मशीन में रीडिंग पहुंच जाएगी और उसी आधार पर बिल बनेगा। नोएडा के मुख्य अभियंता राकेश राणा ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन के सभी क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू होगी।
एमडी ने यह निर्देश दिए गए हैं कि शहरी क्षेत्र में उन सब स्टेशनों को चिन्हित किया जाएगा जहां प्रोब डिवाइस पर मीटर डाउनलोडिंग में कम से कम दिक्कतें आ रही हैं। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
अभी शुरुआत में कुछ सब स्टेशन चयनित किए गए हैं, जिनमें प्रोब बिलिंग होगी इसके बाद अन्य सभी सब स्टेशन एरिया में प्रोब बिलिंग के माध्यम से बिल बनाया जाएगा। इसके लिए बिलिंग एजेंसी को निर्देश दिया गया है।