दिल्ली पुलिस को जबरन रंग डालने और मारपीट
की 4 हजार से अधिक कॉल मिलीं
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों ने होली में रंग में भंग डालने की कोशिश की। पुलिस नियंत्रण कक्ष में होली के दिन दिल्ली पुलिस को जबरन रंग डालने और मारपीट के चार हजार से अधिक कॉल मिली। इसके साथ ही छोटी मोटी घटनाओं को लेकर करीब 2440 कॉल मिली।
इसके अलावा वाहन चालकों ने भी सड़क पर हुड़दंग करने से बाज नहीं आए, लेकिन मुस्तैद यातायात पुलिस ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए जमकर कार्रवाई की। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस बार होली के दौरान सड़क दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई। वर्ष 2018 में होली वाले दिन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल होली में माहौल काफी शांत रहा। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस होली में ट्रैफिक पुलिस ने 16,554 लोगों का चालान किया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 12,630 था।
उन्होंने बताया कि दिल्ली यातायात की मौजूदगी की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई। इस होली में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले साल होली के दिन दस लोगों की मौत हुई थी। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।