चुनाव में दखल दे रही है चीन की कंपनी 

 शिकायतें बढ़ी आचार संहिता उल्लंघन की



भाजपा ने दर्ज करवाई शिकायतें, आप ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भेजी शिकायत, अभिनंदन मामले को बताया उल्लंघन


नई दिल्ली, मार्च। आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन से संबंधित बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करवाई है।


आप की लीगल सैल की ओर से भेजी गई शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री ने बयान में कहा कि “जब अभिनंदन की घटना घटीतो देश के सभी दलों को कहना चाहिए था हम देश की सेना पर गर्व है कि उसने एफ-16 को मार गिराया। उसकी बजाय ये सब अभिनंदन कब वापिस आएगा, पर चल पड़ शिकायत में कहा गया है कि 'वो तो पाकिस्तान ने अभिनंदन की रिहाई की घोषणा कर दी जिससे इनकी योजना धरी रह गई।'


इसके अलावा राजधानी में भी कई मामले सामने आए और आज मटियाला एसडीएम ने कापसहेड़ा में 25 लाख रूपए लेकर जा रहे कुछ लोगों को झटीकरा गांव के समीप हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर मामले को पुलिस व आयकर विभाग को सौंप दिया। मामले में देर शाम तक पूछताछ जारी थी।


एसडीएम नवीन जिंदल ने बताया कि हरियाणा नंबर वाली कार का चालक इस राशि की बाबत कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही उसके जवाब संतोषजनक थे इसीलिए मामले को पुलिस व आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष भाजपा ने भी एक शिकायत दर्ज करवाई है।


प्रदेश भाजपा ने आज हेलो एप्प, टिक-टोक, बाइट डांस चलाने वाली एक चाइना की फर्म के विरुद्ध भारत की चुनाव प्रक्रिया में सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से हस्तक्षेप करने के विरूद्ध मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत दिल्ली भाजपा मीडिया सहप्रभारी नीलकांत बक्शी द्वारा कराई गई है।


इस शिकायत में मांग की गई है कि उपरोक्त सोशल मीडिया एप्लीकेशन के पीछे काम कर रही कंपनी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 का उल्लंघन करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। बक्शी ने भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में विकृत चित्रों का प्रयोग कर जनता के बीच भ्रम फैलाने पर सवाल उठाए हैंऔर मांग की है कि निर्वाचन आयोग यह सुनिचित करे कि देश में चुनाव समाप्त होने तक ऐसे भ्रामक प्रचार न किए जाएं। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close