कड़ी नजर रहेगी पेड न्यूज पर : कौशल

जागरूकता कार्यक्रमों में जुटे अधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 


नई दिल्ली, मार्च। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान 12 मई को होगा और गर्मी ने अभी से अपनी मौजूदगी का अहसास करवाना शुरू कर दिया है।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिएअलग अलग कार्यक्रमों की श्रृंख्ला शुरू कर दी है। आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जहां एक रेलगाड़ी पर मतदान के संदेश वाले विनाइल रैपिंग ट्रेन को रवाना किया गया वहीं अब शनिवार को मशहूर कलाकार सिद्धार्थ मोहन द्वारा संगीतमय संध्या व कठपुतली के शो का आयोजन कनाट प्लेस के एंफीथिएटर में किया जाएगा।


आज ट्रेन को रवाना करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि जो दिल्लीवासी अभी तक मतदाता सूची नहीं जांच देखें व मतदान के दिन मत जरूर दें। स्टेशन पर दिल्ली मंडल प्रबंधक आरएन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। बिना अनुमति के प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए उत्तर पूर्व जिला में विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया गया है। यह पांच सदस्यीय कमेटी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों पर कड़ीनजर रखेगी।


यह बात उत्तर-पूर्व जिला की रिटर्निग आफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि कौशल ने विशेषज्ञों के साथ बैठक के दौरान कही। श्रीमती कौशल ने बताया कि जिला स्तर पर गठित कमेटी जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निग अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्याशी या उसके किसी प्रतिनिधि की ओर से प्राप्त सामग्री का गहन अध्ययन कर उसकी विज्ञापन की अनुमति जारी करेगी।


उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्व जिला में पोस्टर, पम्पलेट या बुकलेट के जरिए होने वाले प्रचार पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए सम्बन्धित टीम को उत्तर पूर्व जिला के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश भी दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में फर्जी न्यूज और पेड न्यज के जारी होने की खबर मिलती है तो उस पर 96 घंटों के अन्दर कार्रवाई कर प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा।


उम्मीदवार की तरफ से 48 घंटे के अन्दर जवाब नहीं दिए जाने परविज्ञापन का खर्च उम्मीदवार के चुनाव खर्चे में जोड़ दिया जाएगा। श्रीमती कौशल ने उत्तर-पूर्व जिला में उम्मीदवार या उसके प्रतिनिधि की ओर से प्राप्त विज्ञापन के प्रमाणन से सम्बन्धित अनुरोधों को निपटाने के लिए कमेटी को शार्ट नोटिस पर उपस्थित होने के भी निर्देश दिए।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close