नई आवासीय योजना की शुरूआत डीडीए ने की 

आवेदन कर सकेंगे लोग फ्लैट के लिए



नई दिल्ली, मार्च। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना-2019 सोमवार 25 मार्च से शुरू हो रही है। जनता सोमवार से ही फ्लैट के लिए आवेदन कर सकेगे। डीडीए की इस योजना में करीब 18 हजार फ्लैट हैं। योजना का ड्रॉ लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद यानी चुनाव बाद निकाला जाएगा। योजना से संबंधित पूरी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर मिलेगी।


नई आवासीय योजना में फ्लैटों में अधिकतर फ्लैट नरेला और वसंत कुंज में हैं। इस स्कीम का ड्रॉ जून-जुलाई में निकाले जाने की संभावना है। डीडीए के अनुसार, 18 हजार फ्लैटों में साउथ दिल्ली के वसंत कुंज में करीब 1286 फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे। इनमें तीन बेडरूम फ्लैट्स, दोबेडरूम फ्लैट्स और एक बेडरूम फ्लैट्स शामिल हैं। तीन बेडरूम के फ्लैट के लिए कीमत 1.4 करोड़ से 1.7 करोड़ के बीच रखी गई है।


जबकि दो बेडरूम वाले फ्लैट्स के लिए कीमत 66 लाख से 1.4 करोड़ के बीच है। एक कमरे वाले फ्लैट के लिए कीमत 22.5 लाख से 56.3 लाख रुपए के बीच तय किया गया है। यह योजना अब तक की सबसे महंगी मानी जा रही है। डीडीए आमतौर पर फ्लैटों की कीमत न ही लाभ और न ही नुकसान के तहत तय करता है। लेकिन इस बार फ्लैटों की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से तय किया गया है। वसंत कुंज में जितने फ्लैट हैं उनकी कीमत वहां के मार्केट वैल्यू के हिसाब से तय किया गया है। डीडीए के एक अधिकारी ने कहा कि वसंत कुंज में कुल 1286 फ्लैट हैं।


जिनमें 336 फ्लैट तीन बेडरूम वाले हैं। डीडीए के अधिकारी के अनुसार, एक बेडरूम वाले फ्लैटों को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाया गया है। इस बार फ्लैटों कीआबंटन प्रक्रिया पूरी तरफ से ऑनलाइन होगी। डीडीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पहले हमारे पास आवेदन की प्रक्रिया मैनुअल और ऑनलाइन थी लेकिन इस बार सभी तरहके लेन-देने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।


गौरतलब है कि पिछले वर्ष डीडीए की आवासीय स्कीम का दिल्ली के लोग इंतजार करते रहे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल पिछले साल सीलिंग, फिर मास्टर प्लॉन में बार-बार बदलाव, आवास योजना के प्रमुख आयुक्त की भ्रष्टाचार में गिरफ्तारी सहित कई अन्य कारणों के चलते भी योजना लांच ही नहीं हो सकी थी।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close