बाहुबली जैसी भव्य फिल्मों के सेट्स होते हैं आकर्षण,
पर्यटकों को ध्यान में रखकर बनाए गए कई कार्यक्रम
आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी में शुमार रामोजी फिल्म सिटी में बहुप्रतीक्षित हॉलीडे कार्निवाल की शुरूआत 25 अप्रैल से हो रही है और यह जश्न नौ जून तक जारी रहेगा।
गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने वालों के लिए फिल्म सिटी एक पर्यटन स्थल है, जहां रुकने, खाने-पीने और मनोरंजन के अनेक साधन हैं तो वहीं फिल्म निर्माताओं के लिए यहां फिल्म की कहानी से लेकर अंतिम प्रिंट तक की सुविधाएं उपलब्ध हैं। फिल्म सिटी के प्रवक्ता बताते हैं कि यहां पर्यटकों को ध्यान में रखकर कई कार्यक्रम बनाए गए हैं। गर्मी के कारणए पर्यटकों को असुविधा न हो, इसका खास ध्यान रखा गया है।
हॉलीडे कार्निवाल में लाइव शोए मनोरंजक कार्यक्रम और छुट्टियों के सही आनंद के आधार पर बनाए गए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तो पर्यटकों को बाहुबली जैसी भव्य फिल्मों के सेट्स, शानदार गार्डन्स, खूबसूरत फाउंटेन, सुंदर लोकेशन्स पर्यटकों को पसंद आती हैं। शाहरूख खान और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले और सलमान खान की जय हो भी फिल्म सिटी में ही फिल्माई गई हैं।
गोलमाल सीरीज की फिल्मों के सेट भी रामोजी फिल्म सिटी में देखे जा सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में गाइड जब लोकेशन्स के बारे में बताता हैए तो लगता है कि हम किसी स्वप्न लोक में आ गए हैं। बच्चों को फिल्म सिटी वन्डर लैंड लगती है तो किसी को परीलोक। हॉलीडे कार्निवाल में यहां पर्यटकों के लिए समय सीमा बढ़ा दी जाती है। खास तौर पर डिजाइन्स किए गए शोए और प्रस्तुतियां दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं।
बॉलीवुड के गीतों पर आधारित डांस शो भी लाजवाब है। बच्चों और युवाओं के लिए गेम्स, फन राइड्स, डीजे व रंगबिरंगा कार्निवाल सबसे बड़ा मनोरंजन होते हैं। हॉलीडे कार्निवाल और परेड का अद्भुत नजारा रामोजी फिल्म सिटी में हॉलीडे कार्निवाल के दौरान पर्यटकों को अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। यहां कार्निवाल परेड होती है और इसे देखने के लिए दर्शक, बच्चों की तरह उत्साहित हो जाते हैं।
परेड में डांसर्स की टीम भी होती है जो अलग-अलग संगीत पर अपनी कला का प्रदर्शन करती है। इनमें मौजूद जोकर भी पर्यटकों को लुभाते हैं। परेड में शामिल रंग-बिरंगी झांकियां, मसखरे, जादूगर, करतबबाज भी अपने हुनर से लोगों को आश्चर्य में डाल देते हैं।
अमिताभ बच्चन, शाहरूख, रितिक रोशन, सलमान खान, गोविंदा, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार जिन होटल में रहे हैं उसी तारा, सितारा में आम आदमी भी ठहर सकते हैं।
- 385 -