सेंसेक्स हुआ 39 हजारी, बाजार में लगातार तेजी

निफ्टी 31.70 अंक की मजबूती के साथ 11,655.60 अंक पर बंद



मुंबई, अप्रैल। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच निवेश धारणा मजबूत रहने से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को चौतरफा लिवाली रही और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 39 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब रहा, हालांकि वह इस स्तर को बरकरार नहीं रख सका तथा 198.96 अंक की बढ़त में 38,847.91 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.70 अंक की मजबूती के साथ 11,655.60 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का सात महीने से ज्यादा का उच्चतम स्तर है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स पहली बार 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में सफल रहा और दोपहर के बाद 39,115.57 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार की तेजी में धातु के साथ ही आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों का सबसे ज्यादा योगदान रहा।


धातु समूह में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सेंसेक्स Sensex की कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर करीब साढ़े सात फीसदी चढ़ गए। वेदांता में तीन प्रतिशत, भारती एयरटेल में पौने तीन प्रतिशत और टाटा स्टील तथा मारुति सुजुकी में ढाई फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स में बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों ने सर्वाधिक नुकसान उठाया।


इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा सवा दो प्रतिशत टूटे। चीन में चार महीने बाद औद्योगिक उत्पादन बढ़ने से विदेशी शेयर बाजारों में तेजी रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार प्रतिबंधों को लेकर वार्ता में सकारात्मक प्रगति का असर भी बाजार पर देखा गया। इससे घरेलू शेयर बाजारों को भी समर्थन मिला। वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में आरंभ से ही तेजी रही। सेंसेक्स 185.97 अंक की बढ़त में 38,858.88 अंक पर खुला।


शुरुआती कारोबार में ही यह पहली बार 39 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब रहा और दोपहर के बाद 39,115.57 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से यह 38,808.74 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 175 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त में 38,847.91 अंक पर बंद हुआ जो 28 अगस्त 2018 के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।


सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 14 के लाल निशान में रहे। निफ्टी की तेजी सेंसेक्स की तुलना में कम रही। यह 41.30 अंक की मजबूती के साथ 11,665.20 अंक पर खुला और पिछले साल 03 सितम्बर के बाद पहली बार 11,700 अंक के पार जाने में कामयाब रहा।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close